boltBREAKING NEWS

विश्व कप में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल का गोल्डन पंच

विश्व कप में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल का गोल्डन पंच

कोलोन-भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। आज 52 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में उनके विपक्षी खिलाड़ी द्वारा पीछे हटने के बाद पंघाल को स्वर्ण पदक दिया गया। एशियाई गेम्स के चैंपियन पंघाल ने इससे पहले सेमीफाइनल में फ्रांस के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिलाल बेननमा को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पंघाल को जर्मनी के अरगिष्टी टर्टरयान ने वाकओवर दिया। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनी मोइनडेज को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। लेकिन उन्हें चोट के कारण जर्मनी के नेल्वी टियाफैक के खिलाफ फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा। एशियन गेम्स के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा को हराया। बेनामा ने जब विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था तो पंघाल ने रजत पदक हासिल किया था।


वहीं, भारत के अनुभवी मुक्केबाज सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) शनिवार को चोट के कारण जर्मनी में चल रहे कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में नहीं उतर सके जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।